ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र में बन रहे हैं, ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित की गई जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारियों और धरने पर बैठे किसानों के बीच टकराव हो गया. इसके बाद किसानों ने अधिकारियों और पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. इस पथराव में जेवर की SDM गुंजा सिंह भी घायल हो गई है, आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. किसानो ने एक दर्जन से ज्यादा वाहनों में तोड़फोड़ भी की. इसके बाद जिलाधिकरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और 1334 हेक्टेयर जमीन का कब्जा कर प्रक्रिया पूरी होने की घोषणा की.
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी के साथ किसानों की बैठक का आयोजन किया गया था लेकिन DM के पहुंचने से पहले जेवर की SDM गुंजा सिंह, तहसीलदार व अन्य प्रशासनिक अधिकारी रोही गांव पहुंचे और जमीन का कब्जा लेने का प्रयास करने लगे. जिसके बाद वहां प्रदर्शन पर बैठे किसानों ने विरोध करना शुरू कर दिया और माहौल बिगड़ गया. किसानों की ओर से जिला प्रशासन के अधिकारियों पर पथराव किया गया. जिसमें SDM आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी भी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जेवर के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.