कुणाल कामरा पर अर्नब मामले में लगा बैन नियमों के हिसाब से ठीक है?

इंडिगो की फ़्लाइट में कॉमेडियन कुणाल कामरा ने टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी के साथ जैसा बर्ताव किया, उस बारे में सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है.


जिस तरह अर्नब को निशाना बनाते हुए कुणाल कामरा ने उनसे सवाल पूछे, फ़्लाइट में उनका वीडियो बनाया, उसकी काफ़ी लोगों ने आलोचना की है और उसे 'कुणाल की मुँहज़ोरी' बताया है.


वहीं बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अर्नब गोस्वामी के टीवी चैनल 'रिपब्लिक' का एक वीडियो शेयर किया हैं जिसमें उनकी रिपोर्टर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से फ़्लाइट में उसी तरह सवाल पूछे जा रही हैं, जैसे कुणाल अर्नब से पूछ रहे थे