देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन को भरतपुर तक चलाए जाने से हाड़ौती के हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। रोजाना हाड़ौती के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 800 लोग इस ट्रेन से यात्रा करते हैं। इस ट्रेन को 90 दिन तक अब बांद्रा से देहरादून के स्थान पर बांद्रा से भरतपुर के बीच ही चलाई जाएगी। वापसी में भी ट्रेन भरतपुर से ही बांद्रा चली जाएगी।
देहरादून से बांद्रा जाने वाली ट्रेन पॉपुलर ट्रेन हैं। इस ट्रेन से सभी वर्गों के लंबी व छोटी दूरी के यात्री यात्रा करते हैं। बांद्रा से देहरादून के बीच चलने वाली देहरादून एक्सप्रेस में हाड़ौती क्षेत्र के कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ के लोग हरिद्वार जाते हैं। कई लोग परिजनों की मौत के बात उनकी अस्थियां विसर्जित करने वहां जाते हैं। देहरादून एक्सप्रेस के अलावा हालांकि कोटा से देहरादून के लिए नंदा देवी एक्सप्रेस भी चलती है।
यह ट्रेन भी हरिद्वार होते हुए जाती है। लेकिन इस ट्रेन के सभी कोच एसी है स्लीपर व सामान्य कोच कोई नहीं हैं। इससे सामान्य व निम्न वर्ग के यात्री इस ट्रेन में यात्रा करने से बचता है। अधिकतर यात्री देहरादून एक्सप्रेस में ही यात्रा करते हैं। बांद्रा-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन में चार स्लीपर, चार जनरल व एक थर्ड एसी का कोच देहरादून तक जाता है। कई यात्री तो स्लीपर में तो कई सामान्य कोच में यात्रा करते हैं।
नंदा देवी एक्सप्रेस का हरिद्वार तक का किराया
थर्ड एसी : 1060 रुपए
सैकंड एसी : 1600 रुपए
देहरादून एक्सप्रेस में हरिद्वार तक स्लीपर किराया : 400 रु.
देहरादून में हरिद्वार तक थर्ड एसी में किराया: 1030 रुपए