एमएनअाईटी ने तैयार किया गैजेट, बिना खून लिए जांच लेगा शुगर लेवल


भविष्य में बिना खून की बूंद निकाले भी बॉडी में ग्लूकोज की मात्रा काे चैक किया जा सकेगा। एमएनआईटी के इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर अाैर स्टूडेंट्स मिलकर इंटेलिजेंट ग्लूकोमीटर तैयार कर रहे हैं। जिसे हाथ में अंगूठी की तरह पहना जाएगा। खास बात यह है कि यह बिना खून की बूंद निकालें एलईडी वेव्स के जरिए ही ग्लूकोज की मात्रा चैक करेगा अाैर क्लाउड सर्वर पर डेटा सेव करेगा। जिससे डेटा डॉक्टर काे भी ऑनलाइन भेजा जा सकेगा। इंसुलिन स्राव या दवाओं से डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए लगातार ग्लूकोज मापने की जरूरत होती है।


पेशेंट समय समय पर इससे ग्लूकोज पता कर सकेंगे। एमएनअाईटी के इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. अमित जोशी और शोध छात्र प्रतीक जैन ने यह डिवाइस तैयार की है। यह प्रस्तावित इंटेलीजेंट ग्लूकोमीटर नाॅन इनवेसिस ग्लूकोज मेज्याेरमेंट करता है। शाेध कर्ताअाें का कहना है कि कई साल से इस पर शाेध चल रही है अाैर दावा है कि 95 प्रतिशत एक्यूरेसी अा रही है। इस पर अभी ट्रायल चल रही है।